बेहट। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कमेटी बेहट ने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन कर इस वर्ष अनूठी पहल की। अपार श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ नगर कीर्तन गांव भागूवाला प्रेमनगर से कस्बे में पहुंचा। पौंटा साहिब से पधारे पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन का 15 किलोमीटर के रास्ते में कई स्थान पर भव्य स्वागत किया गया। सिख युद्ध कला (गतका) दल के कलाकारों ने दक्षता से शास्त्रों का संचालन कर संगत को निहाल कर दिया।
शाकंभरी बेहट मार्ग पर स्थित गांव भागूवाला के निकट स्थित प्रेमनगर गुरुद्वारे में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कमेटी द्वारा आयोजित नगर कीर्तन का शुंभारभ पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने किया। यहां से नगर कीर्तन का बेहट के लिए प्रस्थान हुआ। मार्ग में गांव भागूवाला, बड़वाला, जसमौर, चुहड़पुर कलां, बेलका माफी आदि गांव में नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। इस मनमोहक यात्र में डीजे पर चल रही गुरुवाणी से संपूर्ण संगत निहाल हो गई।
पांवटा साहिब से आए पंज प्यारे नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे थे। देहरादून से आए गतका गतका में निपुण सिख युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर संगत को निहाल कर दिया। अखाडे के नेतृत्व में युवा एवं बच्चे पांरपरिक वेशभूषा में थे। इस मौके पर मुख्य सेवादार गुरुद्वारा प्रेमनगर विजय सिंह, मनप्रीत सिंह के साथ ही कस्बे में पहुंचने पर व्यापारियों एवं समाजसेवियों में राकेश गाबा, अवनीश अग्रवाल, सुनील राजदेव, सुधीर कर्णवाल, सत्यप्रकाश रोहिला, मुकेश चुघ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।