ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रयागराज की श्रेया को गोल्ड मेडल

प्रयागराज। अंतर महाविद्यालयी ताइक्वांडों प्रतियोगिता में प्रयागराज की श्रेया ने यहां का नाम रोशन किया है। पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतियोगिता में श्रेया ने 67 किलोग्राम भार वर्ग गोल्‍ड मेडल जीता। वहीं 73 किलोग्राम भार वर्ग में प्रगति मिश्रा ने कांस्य पदक जीता है।



श्रेया और प्रगति को मेडल जीतने पर बधाई


दोनों खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर ताइक्वांडों संघ के अध्यक्ष शिवभान यादव, निशांत मेहरोत्रा, रंजीत यादव, सत्यदेव यादव आदि ने बधाई दी है। साथ ही श्रेया के घरवालों ने भी बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताई है। श्रेया के गोल्‍ड मेडल जीतने की खबर होते ही घर में जश्‍न मनाया जाने लगा। उनके घर बधाई देने के लिए रिश्‍तेदार और पडोसी पहुंचने लगे।


क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के भाई का निधन


क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिल तिवारी के भाई अनूप तिवारी का गुरुवार की शाम निधन हो गया। पिछले दिनों उनको ब्रेन हेमरेज हो गया था। उसके बाद वह लखनऊ की अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर खिलाडिय़ों, कोच और अधिकारियों ने शुक्रवार को अमिताभ बच्चन स्पोर्ट कांप्लेक्स में दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी संदीप गुप्ता, अरविंद सोनकर, प्रदीप तिवारी, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


फरहत अली वेटरन टी-20 प्रतियोगिता 22 से


इलाहाबाद वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होटल विलास ट्राफी के लिए द्वितीय स्वर्गीय फरहत अली (आइएएस) स्मारक नॉक आउट वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 22 मार्च से आयोजित होगी। प्रतियोगिता में आठ टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक टीमें आयोजन सचिव सलीम अहमद या सचिव एलबी काला से संपर्क कर प्रवेश ले सकती हैं।