21 का Lockdown का देश ने किया समर्थन
कोरोना से देश की जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से 21 दिन के लिए घरों में रहने की अपील की तो उन्होंने इसे हाथों-हाथ लिया। इस भाषण के खत्म होते ही लोग किराना स्टोरों की ओर दौड़ पड़े। यही कारण था कि कॉलोनियों और बाजारों के किराना स्टोरों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। ऐसे में कई दुकानदारों ने अच्छी-खासी चांदी कूटी। दुकानों पर देर रात तक भीड़ लगी हुई थी।
लोगों को सुबह से ही मोदी के संबोधन का इंतजार था। उन्हें अहसास था कि कुछ खास घोषणा होने वाली है। इसीलिए वे शाम पौने आठ बजे से ही टीवी के सामने बैठ गए। सभी ने परिवार समेत पूरा भाषण सुना, लेकिन इसके बाद ज्यादातर लोगों ने सीधे किराना स्टोर का रुख किया। लोगों ने थोक में आटा, दाल, चावल, तेल व मसाले समेत अन्य खाद्य सामग्री की खरीदारी की। कई दुकानों पर सामान खत्म होने तक की नौबत आ गई। हालांकि, इस दौरान कई लोगों ने कहा कि देश से कोरोना की जंग में सभी मोदी के साथ हैं। ऐसे में वे 21 दिन के लिए अपने घरों में रहकर कोरोना को हराकर दिखाएंगे।
फोन कर रिश्तेदारों को दी जानकारी
प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन जैसे ही खत्म हुआ, लोगों ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की जानकारी दी। साथ ही, लोगों ने रिश्तेदारों को राशन खरीदने की सलाह भी दी।