सहारनपुर : रेल यात्रियों की दिक्कत अधिक बढ़ जाएंगी। रेलवे ने पहले ही 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया हुआ है। अब 9 घंटे के मेगा ब्लाक के चलते लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनों को मंगलवार (आज) कैंसिल रखा जाएगा। स्टेशन अधीक्षक एके त्यागी ने बताया कि पठानकोट व जम्मूतवी सेक्शन में रेल लाइनों के सुधार को करीब 9 घंटे के मेगा ब्लाक लिया गया है, जिसके चलते 26 नवंबर को कई एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल रखे जाने का मैसेज प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व 19 नवंबर को भी 9 घंटे का ब्लाक लिया गया था, जिसके कारण ट्रेनें निरस्त रहने से यात्री परेशान रहे थे। अब सुबह करीब 8.40 बजे से लेकर शाम 6.20 तक के मेगा ब्लाक के दौरान कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया जाएगा, जिसमें गाड़ी संख्या 12237 बनारस-जम्मू एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट में कैंसिल किया जाएगा। इसी प्रकार 12238 जम्मू तवी-बनारस एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट से वापस किया जाएगा तथा यह ट्रेन जम्मू तवी-पठानकोट कैंट के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रोक कर संचालित कराया जाएगा।
कैंसिल रहेंगी लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेन