सहारनपुर। नुमाइश कैंप में सतगुरु ज्वैलर्स की दुकान में हुई 20 लाख की चोरी की वारदात में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण क्लू लगे हैं। दुकान में तोड़ी गई तिजौरी के मिस्त्री को भी पुलिस तलाश रही है, क्योंकि तिजोरी को तोड़ने का स्टाइल भी अन्य वारदातों से कुछ भिन्न है। इतना ही नहीं पुलिस मान रही है कि चोरी में सर्राफ का कोई बेहद नजदीकी है, जो दुकान के अंदर चप्पे-चप्पे से वाकिफ था।
नुमाइश कैंप निवासी सतीश लुथरा की पुलिस चौकी के निकट ही सतगुरु सर्राफ के नाम से दुकान है। 22 नवंबर की रात इनकी दुकान में छत के रास्ते बदमाश घुस गए। दुकान में रखी तिजोरी का ताला तोड़ कर 15-20 लाख रुपये की ज्वैलरी व दो लाख रुपय नगद चोरी कर लिए थे। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो एक के बाद एक क्लू सामने आना शुरू हो गए। ज्वैलर्स शॉप के बराबर में मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो सर्राफ के कुछ करीबी रात 12 बजे तक दुकान के आसपास ही घूमते हुए नजर आ रहे हैं, जो अमूमन होता नहीं है।
पुलिस अनुमान के अनुसार करीबी रात को तब तक दुकान के इर्द-गिर्द घूम रहे थे, जब तक पड़ोस की छत पर विवाह समारोह के चलते डीजे बजता रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने छत पर शौच किया, ताकि वारदात बावरियों द्वारा अंजाम दिया जाना लगे। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तिजोरी को जिस तरह से तोड़ा गया है, वह भी संदेह पैदा कर रहा है। इसलिए तिजोरी कहां से खरीदी या कहां से बनवाई गई उसकी भी तलाश की जा रही है, ताकि पूछताछ की जा सके।