सहारनपुर की कई करोड़ की जमीन कराई कब्ज़ेसे मुक्त

सहारनपुर। सरकारी आवासों पर अवैध कब्जों का राजफाश होने के बाद नगर निगम का पूरा अमला सक्रीय हो गया है। सोमवार को निगम अधिकारियों ने प्रवर्तन दल के साथ खाताखेड़ी क्षेत्र में करोड़ों की सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने के साथ ही भूमि का चिह्निांकन किया गया।



सोमवार को नगर निगम अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों को लेकर खात्ताखेड़ी के निकट स्थित दराकोटतला स्वाद बैरुन में पहुंचे। निगम प्रवर्तन दल प्रभारी रि. कर्नल बीएस नेगी ने बताया कि तहसील सहारनपुर अंतर्गत दराकोटतला स्वाद बैरुन में खसरा नंबर 879 व 880 होकर जाने वाले गोहर (खात्ताखेड़ी के निकट) की भूमि को कुछ लोगों ने अपनी जमीन में मिला कर कब्जा लिया था। साथ ही वहां वृक्षारोपण भी कर दिया था। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर वह संबंधित क्षेत्र लेखपाल व कानूनगो साधूराम, को साथ लेकर नगर निगम के कर अधीक्षक विनय शर्मा, राजस्व निरीक्षक विकास कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर उक्त भूमि की पैमाइश की थी। जिसमें पाया गया कि उक्त स्थान पर गोहर की चौड़ाई 60-70 फुट के स्थान पर मात्र 12-15 फुट रह गई है। इस पर निगम व राजस्व अधिकारियों ने किसानों से समन्वय बनाते हुए उक्त भूमि की संयुक्त पैमाइश कर कब्जामुक्त कराया और उसका चिह्नांकन किया। जबकि चिंहांकित स्थान से खात्ताखेड़ी की ओर अभी भूमि की पैमाइश जारी है। नगर निगम की अतिक्रमण व कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का क्षेत्रफल 1.560 हेक्टेयर है।


जिसका बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये से अधिक आंका जा है। कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि पर कुछ वृक्ष भी खड़े हैं। निगम का संपति विभाग जल्द ही उक्त स्थान पर पिलर व वृक्षों को संरक्षित करने के लिए तार बाड़ लगाएगा।