आराध्या की जोरदार स्पीच से हैरान हुए बिग बी, अभिषेक और शाहरुख ने बना लिया वीडियो

आराध्या ने जैसे ही बोलना शुरू किया बिग बी मंत्रमुग्ध होकर सुनते दिखे औऱ आराध्या के पापा अभिषेक बच्चन वीडियो बनाते दिखे। ये स्पीच अब वायरल हो रही है।


मुंबई में कल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल फंक्शन हुआ जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारों के बच्चों ने भी भाग लिया। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने। आराध्या ने न केवल खूबसूरत डांस किया बल्कि उसने एक जोरदार स्पीच भी दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


शाम के समय आराध्या बच्चन तैयार होकर अपनी मां ऐश्वर्या का हाथ पकड़ कर स्कूल के प्रोग्राम में शामिल होने  पहुंची थी। इतने बड़े स्टेज पर और इतने ज्यादा लोगों के सामने आराध्या ने बिना हिचकिचाए बड़ी शानदार स्पीच दी। जिस समय आराध्या स्पीच दे रही थी, दादा अमिताभ बच्चन चेहरे पर हैरानी भरे भाव लिए सुन रहे थे, उनके पास ही नीता अंबानी बैठी थी और ध्यान से स्पीच सुन रही थी।  दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन और उनके बगल में बैठे शाहरुख खान भी इस शानदार स्पीच का वीडियो बनाने से खुद को रोक नहीं पाए।