मवाना। हिन्दुस्तान बजाज ग्रुप की बुढाना चीनी मिल में कार्यरत एकाउट टैंट ने अपनी पत्नि एवं ठेकेदार के साथ में मिलकर मवाना के रहने वाले किसान नेता से एक वर्ष में दुगने रूपये करने का लालज देकर 5 लाख 20 हजार रूपये ठग लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उसकी विवेचना शुरू कर दी है। मवाना के खैरात अली निवासी किसान नेता युसूफ कुरैशी ने मवाना थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी कुछ वर्षों पूर्व मवाना चीनी मिल में एकाउंट विभाग कार्यरत राम कुमार शर्मा पुत्र कांशीराम निवासी ग्राम बाफर थाना जानी से पुरानी जान पहचान थी। राम कुमार शर्मा अपनी पत्नी अंजु शर्मा के साथ में हाल में बजाज हिन्दुस्तान ग्रुप की बुढाना चीनी मिल में अकाउंट आफिसर है और आफिसर्स कालोनी बुढाना चीनी मिल जिला मु0 नगर में रहा रहा है। कुरैशी ने बताया कि 13 फरवरी 2018 को राम कुमार शर्मा एवं हरीश गोसाई पुत्र अज्ञात निवासी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ आये है और कहा कि नोएडा में फिल्म बनाने वाली कम्पनी ब्लू फॅक्श मोशन पिक्चर प्रा0 लि0 5 फ्लार एसबी टावर प्लांट 1 /1 सैक्टर 16 ए फिल्म सिटी नोएडा ने क्राउंड फंडिग के जरिये फंड एकत्र करने का कार्य करना शुरू किया है। जिसका मालिक मनु प्रशांत विग पुत्र अशोक विग, पूजा चौधरी पत्नी मनु प्रशांत विंग, अशोक विग पत्र अज्ञात निवासीगण 165 फैंडस कालोनी, कानपुर है और हरीश गोसाई, राम कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, डा0 वैभव राज मिश्रा, रवि मीना, परविंदर सिंह बिरदी इस कम्पनी के डायरेक्टर है। जिसमें निवेश करने पर 2 लाख रूपये के 5 लाख रूपये एक साल के अंदर मिल जायेगे। जिस पर कुरैशी उक्त दोनों चिकनी चुपडी बातों में आ गया और उक्त कम्पनी में मवाना जनपद मेरठ निवासी मो0 असलम पुत्र हाजी शेरदीन के दो लाख रूपये इस कम्पनी में निवेश करा दिये जिसमें दिनांक 19 फरवरी 2018 एक लाख पचास हजार रूपये राम कुमार शमा एवं अंजु शर्मा बैंक खाते में मो0 असलम के एसबीआई बैंक शाखा मवाना में स्थित खाता संख्या 10791577786 से एनईएफ्टी चैक संख्या 577296 से कर दिये तथा पचास हजार रूपये राम कुमार शर्मा एवं हरीश गोसाई नगद गये।
बुढाना चीनी मिल के अकाउंट आफिसर ने पत्नी एवं ठेकेदार के साथ मिलकर की 5 लाख 20 हजार रूपये की धोखाधडी