बुढ़ाना । अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम से मशहूर हुए बुढ़ाना कस्बे में इस बार एक नही बल्कि 5 हिंदी शार्ट फिल्मों की शूटिंग होगी। इन 5 हिंदी शार्ट फिल्मों की शूटिंग बुढ़ाना कस्बे व क्षेत्र में 19 जनवरी से शुरू होगी। 18 जनवरी को मुंबई से फिल्म की यूनिट बुढ़ाना आयेगी। प्रोड्यूसर सुमित अग्निहोत्री ने बताया कि वे फिल्म जरूरत व बेबी सहित 5 फिल्मों की शूटिंग बुढाना ही करेंगे। ये सब फिल्में क्रोप एंगल मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेंगी। फिल्म के को प्रोड्यूसर रउफ अहमद सिद्दीकी, डायरेक्टर अयाज खान, प्रोडक्शन मैनेजर जैश, राइटर हरीश चंद शर्मा व मीडिया एडवाइजर नसीम करैशी हैं। 18 जनवरी को बढाना में आर्टिसों का आटीशन होगा। इन पांचों फिल्मों में 10 से 50 साल की उम्र तक के कलाकारों को लिया जायेगा।
बुढ़ाना में 19 जनवरी से शुरू होंगी 5 फिल्मों की शूटिंग, 18 में मुंबई से आयेगी टीम