स्वतंत्र अलमा न्यूज़ नेटवर्क सहारनपुर। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 24 जनवरी को उ0प्र0 स्थापना दिवस व 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने सभी से जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में अमन व शांति बनी रहनी चाहिए। किसी भी दशा में कानून प्रभावित न होने पाये।
कलेक्ट्रेट सभागार में मदरसा संचालकों एवं अधिकारियों की बैठक दिशा-निर्देश देते हुए डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों भी अपने-अपने क्षेत्रों मे कानून एवं शांति व्यवस्था हर हाल में बनाए रखने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2010 के संबंध भस भ्रम व गलत फहमी अब खत्म करेंनागरिकता संशोधन अधिनियम विरोध करने वाले ऐसे स्वार्थी अथवा अशांति उत्पन्न करने वाले तत्वों बहकावे में न आयें। तथा हिन्द मस्लिम सौहार्द के प्रतीक जनपद सहारनपुर शांति व्यवस्था एवं सामाजिक सदभाव बनाए रखें। कोई ऐसा कार्य कदापि ने करें जिससे जनहित प्रभावित हो।
इस मौके पर प्रमुख मदरसा संचालकों ने कहा कि वे जिला प्रशासन के साथ है। और उनका भी फर्ज बनता है कि जनपद में अमन शांति बरकरार रहेसाथ ही सभी लोग मुल्क के सबसे बड़े त्यौहार 26 जनवरी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0, अपरजिलाधिकारी प्रशासन एस0बी0सिंह अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी के अलावा मौ0 वासिफ देवबन्द, फरमान इलाही देवबन्द, मौ० अरशद मदरसा बुस्तनुल उलूम मवीकलां सहारनपुर, शाहिद जुबैरी, मौलवी फरीब, अब्दुल सलीम अंसारी देवबन्द सहारनपुरअबुताला जामिया इमाम अनवर शाह देवबन्द, मौ० सगीर जामिया इमाम अनवर शाह देवबन्द, मौ० सगीर जामिया इमाम अनवर शाह देवबन्द, फैसल मेंहदी ईदगाह कोम देवबन्द, अजीज अहमद जामीतुरक हुसैन अहमद अली मदनी देवबन्द, मौ0 मुरत्जा दारूल उलूम देवबन्द, मौ0 इबादुल्ला जामिया तुस शेख अल मदनी, मौ० अनस मुतलबी ईदगाह देवबन्द, मुज्जमिल अली खानकाह देवबन्द, मौलाना अब्दुल खलीक दारूल उलूम देवबन्द, मौ० रिजवान देवबन्दमौ० रिजवान देवबन्द, अब्दुल माजिद दारूल उलूम अशरफया देवबन्द एवं मौलाना असफद अली प्रशासनिक अधिकारी दारूल उलूम देवबन्द आदि मौजूद रहे।