कैडेट्स को पीटी, फायरिंग का कराया अभ्यास

सहारनपुर। 83 यूपी बटालियन एनसीसी के चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आज कैडेट्स को पीटी, फायरिंग व शारीरिक परीक्षण का अभ्यास कराया गया। बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज में एनसीसी कमान अधिकारी अजित कुमार शर्मा के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के आज तीसरे दिन पीटी अभ्यास व शारीरिक प्रशिक्षण का अभ्यास कराया गया। शिविर में कैडेट्स को तीन कम्पनियों में बांटकर मेजर सुधीर चैदियान, ले.राजेश कुमार व प्रथम अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर के नेतृत्व में कम्पनीवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।



जिसमें आज ए सर्टिफिकेट की परीक्षा में बैठने वाले कैडेट्स ने फायरिंग अभ्यास किया। कैम्प कमान्डेंट कर्नल एके मजबूत पकड़ दुरूस्त शिस्त व सही समय पर ट्रिगर आप्रेशन से ही एक गोली एक दुश्मन का मुद्दा हासिल किया जा सकता है। कैडेट्स ने 22 रायफल पर अपना अभ्यास किया। इस अवसर पर मेजर सुधीर कुमार, ले.राजेश कुमार, ब्रिजेश पुंडीर, सूबेदार मेजर मोहिन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, छविलाल था, राजेन्द्र कुमार, गोपालबहादुर, कुलदीप सिंह, सीएचएम सुरेन्द्र सिंह, सुशील कुमार वर्मा, सतीश धीमानआदि मौजूद रहे।