सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने दो मुंहे सांप की करोड़ों रूपये कीमत बताकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर उससे लगभग 9 लाख रूपये की नगदी बरामद की है। आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने बताया कि विगत् 13 अक्टूबर 2019 को श्रवण कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी जीरकपुर थाना जीरकपुर गोटा दी घटना की निवासी ग्राम दौलतपर थाना चिलकाना. जसवंत पत्र फौजा निवासी कण्डी थाना सरसावा, सरफराज पुत्र मुस्तकीम निवासी समसपुर थाना सरसावा, इरशाद पुत्र इस्तखार निवासी ग्राम समसपुर, इस्तकार, कार हसन पुत्रगण मुस्तकीम व एक अज्ञात व्यक्ति ने दो मुंहे सांप दिखाकर करोड़ों की कीमत बताकर 72 लाख रूपये की ठगी की थी, जिसका मुकदमा जानकारी देते एसपी सिटी थाना चिलकाना पर दर्ज है। इस मामले आज पुलिस ने कार हसन पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम समसपुर थाना सरसावा को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी से ठगी गयी रकम के 9 लाख रूपये बरामद किए। पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने बताया कि इससे पूर्व आस मौहम्मद, जसंवत, सरफराज, इरशाद को गिरफ्तार कर 11 लाख रूपये की नगदी छाया स्वतंत्र अलमा बरामद की जा चकी है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना चिलकाना मनोज चैधरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमिन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सचिन शर्मा, कांस्टेबल रजनीश कुमार, हरेन्द्र धामा व विजय कुमार शामिल रहे।
सांप से करोड़ों की ठगी करने आरोपी दबोचा