मेरठ में कैची-स्पोर्टस फैक्ट्री का लेटर गिरा, एक मजदूर की मौत,४ घायल

मेरठ। मेरठ में कैंची-स्पोर्ट्स फैक्ट्री का लेंटर गिरा, एक मजदूर की मौत, 8 घायल 1/3लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर में बुधवार को कैंची और स्पोर्ट्स फैक्ट्री में लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे में 8 अन्य मजदूर घायल हो गए।


लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर में बुधवार को कैची और स्पोर्ट्स फैक्ट्री में लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे में 8 अन्य मजदूर घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब लिंटर को उठाया जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के गुदरी बाजार शाह नत्थन निवासी शहाबुद्दीन उर्फ शमसुद्दीन की मजीद नगर में कैंची और स्पोर्ट्स गुड्स फैक्ट्री है। करीब 5000 गज में फैली इस फैक्ट्री के 500 गज हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है। जबकि 200 गज के हिस्से में बुधवार को पुराने लेंटर को ऊंचा उठाने का काम चल रहा था। सुबह करीब 1130 बजे अचानक लेंटर नीचे गिर गया।इस हादसे में वहां काम कर रहे मजदूर दब गए।


मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दियाआनन-फानन में सभी घायलों को मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। यहां पर 28 साल के अजीत की मौत हो गई। अन्य सभी घायलों का उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर जनपद रामपुर के रहने वाले हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैंवह क्रेन की सहायता से लिंटर को हटवा रहे हैं। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि लिंटर के मलबे के नीचे अभी कुछ और मजदूर दबे हो सकते ।