आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई सर्वेक्षण व समीक्षा बैठक के लिए सोमवार को आजमगढ़ पहुंचेउन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चल रहे कार्य से संतुष्ट नजर आए। कहा कि काफी अच्छा कार्य हो रहा है प्रगति भी अच्छी हैसब कुछ ठीक रहा तो दीपावली तक इसका लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
जनपद के मंदुरी हवाई पट्टी को नो फिल्स हवाई अड्डे के रूप में बदलने कार्य से भी वह संतुष्ट दिखे। कहा कि बहुत जल्द आजमगढ़ के लोगों को राजधानी तक उड़ान की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही आजमगढ़ के मोहब्बतपुर में बनने वाले विश्वविद्यालय का कार्य भी जल्द शुरू करने तथा जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही।
पिछले दिनों शिविर लगाकर लगभग एक लाख लोगों के विभिन्न प्रकार के पेंशन स्वीकृत करने के मामले में जिला प्रशासन की पीठ थपथपाई। वाराणसी लुंबिनी एनएच 233 की धीमी प्रगति के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके बारे में वह प्रमुख सचिव से बात करेंगे और निर्माणाधीन मार्ग को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।