सैलानियों को देख करेलाबाग में यमुना किनारे सहमे, खुफिया एजेंसी ने की पूछताछ

जर्मनी के सैलानियों को बिना मॉस्क लगाए करेलाबाग में यमुना किनारे देख लोग सहम गए



प्रयागराज। जर्मनी से आए दंपती सैलानी शनिवार रात विश्राम करने के लिए यमुना किनारे पहुंच गए। करेलाबाग में वह ठहरने की व्यवस्था कर ही रहे थे, तभी उन पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। बिना मास्क के विदेशियों को देख लोगों में खलबली मच गई। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी और करेली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिर जानकारी लेने के बाद सैलानियों को रेलवे स्टेशन के पास भेज दिया गया।


जीपीएस के जरिए वह एकांत स्थान पर पहुंचे थे विदेशी दंपती


कहा जा रहा है कि जर्मनी निवासी एक शख्स अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण पर इन दिनों आया है। आगरा, फतेहपुर सीकरी होते हुए शनिवार की रात में वह कार से प्रयागराज पहुंचे। ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के जरिए वह एकांत स्थान खोज रहे थे। रात में करीब साढ़े आठ बजे वह नुरुल्ला रोड होते हुए करेली थाना क्षेत्र के करेलाबाग इलाके में पहुंच गए। यमुना में बालू निकासी वाले स्थान के पास कार खड़ी कर रात्रि विश्राम की तैयारी करने लगे।


कोरोना के खौफ के चलते लोग बिना मास्क के देख डर गए


तभी उन्हें देख कुछ युवक अचरज में पड़ गए। कोरोना के खौफ के चलते लोग बिना मास्क के देख डर गए। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। तब तक वहां पुलिस भी पहुंच गई। फिर सभी को रेलवे स्टेशन के करीब स्थित एक होटल के पास लाया गया। वहां स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के कर्मचारी भी पहुंच गए और पूछताछ की। सीओ प्रथम अमित श्रीवास्तव का कहना है कि रास्ता भटक कर विदेशी सैलानी यमुना किनारे पहुंचे थे।